क्या एलोन मस्क ट्वीट्टर डील से पीछे हठ सकते है | kya elon musk twitter deal se peeche hat sakte hai?
क्या एलोन मस्क ट्वीट्टर डील से पीछे हठ सकते है
दुनिया
के सबसे अमीर बिज़नस मन एलोन मस्क ने हाल ही में ट्वीट्टर को खरीदने का ऐलान किया करा
था। ट्वीट्टर को खरीदने का ऑफर लेने के कुछ दिन बाद एलोन मस्क ने इस डील को टेम्पररी
होल्ड पर दाल दिया था,
क्यू की उन्हे ट्वीट्टर को लेकर कुछ जानकारी चाहिए थी इसमे फाके अक्कौंट्स का मुद्दा
भी शामिल था,
अब इस डील का वेटिंग पीरियड HSR
Act के मुताबिख खत्म होगया है।
क्या
है यह HSR Act
और एलोन मस्क क्या करेंगे जब वेटिंग पीरियड खत्म होगया है...क्या खुद से पीछे हठने
की कारण एलोन मस्क को बिल्यन डालर्स का जुर्माना भर्ना पड़ सकता है या फिर कुछ और मस्क
की स्ट्राजेटी हो सकती है। जानिए इस आर्टिक्ल में....
दरअसल कुछ दिन पीछे ही ट्वीट्टर डील का वेटिंग पीरियड खत्म होचुका है, अब इसमे बस ट्वीट्टर स्टॉक होल्डेर्स और रेग्युलेटरी अथॉरिटी का अप्परोवल होना बाकी है। लेकिन मस्क ने तो इस्स डील को होल्ड पर दाल रखा है क्यू की मस्क पहले ट्वीट्टर के ग्राहको की असली संख्या जान ना चाहते है। सही जानकारी मिलने पर ही बस इस सौदे को लेकर आगे बड़ेंगे। ग्राहको की असली संख्या नहीं मिलने पर इस सौदे को लेकर जब तक आगे नहीं बड़ सकते जब तक इस बात का सबूत न हो “ट्वीट्टर में 5% से कम खाते फर्जी है”। लेकिन अभी तक उनको शायद ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि मस्क साफ कर चुके है की ट्वीट्टर को खरीदने के लिए कमिटेड हैं, लेकिन HSR Act की तहत समय सीमा तो समाप्त होचुकी है, तो अब आगे क्या...? क्या मस्क इस डील को पूरा करेंगे या कुछ और नया होने वाला है? आपको बता दें की HSR Act क्या होता है?
“अम्रीका
में बड़े अमौंट की डील के लिए HSR
Act काम करता है।
Hart-Scott-Rodino
Antitrust Improvements Act, इसकी तहत जब भी कोई कंपनी
अरबों डालर यदि बड़े अमौंट की डील करती है तो संबन्धित पक्षो को फेडरल ट्रेड कोम्मिसीओन
और अम्रीका डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिविजन को रिवियू के लिए इसकी जानकारी
देनी होगी उसके बाद ही आप किसी डील के लिए आगे बड सकते हैं। बता दें आपको मस्क ने टिवीटर
को खरीदने के लिए 44 अरब डालर की पेशकश की थी इसमे 33.5 अरब डालर इक्विटि शेर प्राइस की कीमत के तौर पर दिये जाने
थे। जबकि 13 अरब डालर का टिवीटर के नाम पर लोन लिया जाना है। अब अगर मस्क इस डील से
खुद हे पीछे हट थे है तो उनपर 1 बिल्यन डालर का जुर्माना लग सकता है। इसको लेकर कंपनी
और उनके बीच एक अग्रीमेंट हुआ है जिसमे इस डील को कैसे कैन्सल करने की में जो पार्टी
डील कैन्सल पर एक बिल्यन डालर जुर्माना भर्ना होगा। क्या मस्क जुर्मानाए के तौर पर
बिल्यन डालर जुर्माना भरेंगे या फिर और नया आइडिया आज़माएँगे...।
और
ऐसे ही दिलचस्प ट्रैंडी न्यूज़ के लिए हमारा ब्लॉग सुब्स्कृब कीजिये और इस आर्टिक्ल
को अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेर करें। धन्यवाद आपका एक शेर हमारे काम को और आगे बड़ाता
है.... ।
टिप्पणियाँ