5 g की तेजी हवाई उड़ानों पर भारी पड़ रही है उन्नीस तारीक से अमेरिका मे कुछ मोबाइल कंपनियो ने 5 g सेवा कि शुरुआत की है | और हवाई यात्रा पर इसका असर दिखने लगा है। एयर इंडिया के समित दुनिया के कई एयरलाइन्स को अमेरिका जाने वाले कुछ फ्लाइट कैन्सल करने पड़े। आखिर इस नयी टेक्निक से एयरलाइन्स को क्या दिक्कत होराही है। अमेरिका मे 5 g की दस्तक हवाई उड़ानों के लीए जीत का जन जाल बन गयी है। आलम ये है की भारत समेत दुनिया के कई एयरलाइन्स ने अमेरिका जाने वाले फ़्ल्यिट्स कैन्सल की है। विमान कंपनियाँ बखाइदा चेतावनि जारी की है की 5 g फोन सेवा के सिग्नल फ्लाइट्स के नैविगेशन सिस्टम मे रुकावट पैदा करसकते है और ये विमान सेवाओ के लीए घातक साबित होसकता है। अमेरिका मे वेरिजोन और at&t ने 5 g मोबाइल सेवा शुरू हुवी है। 5 g लागू पर एयर इंडिया को कडा कदम लिया और अमेरिका जानेवाली कुछ फ़्ल्यिट्स को रद्द करना पड़ा। जाहीर है इस से मुसाफिरो को परेशानी उटानी पद रही है। लेकिन एयरलाइन्स कंपनियो के 5g को लेकर अपनी चिंता है और इन हालातो को देखते हुवे एयरलाइन्स अपने फ़्ल्यिट्स को कैन्सल करने क...
टिप्पणियाँ