raju ban gaya digital bhikari | राजू बन गया डिजिटल भीकरी |

 

मोदी सरकार मे क्याश लेस पेमेंट को किस खधर बढ़ावा दिया जारहा है किसी से छुपने की ज़रूरत नहीं है। धीरे धीरे ही सही लेकिन अब ज्यादा तर लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ आकर्षित हुवे है आलम यह है की अब तो जेब मे क्याश रखना बंद कर दिया है कहीं भी गए QR कोड से स्कैन किया और होगया पेमेंट आपके हात मे आपका सामान और समान का बिल दोनों निश्चिर तौर पर पेमेंट करना ये लेना अब बेहद आसान होगया है।

 

येही वजह है की आप बड़े बड़े से माल और छोटी सी छोटी चीज़ पर भी QR कोड की सुविधा है और लीजिये इसी कड़ी मे आपको ऐसे शख्स मे मुलाक़ात करवाने जारहा हु जो काम करता है भीक मांगना का लेकिन यह पेमेंट भी ऑनलाइन होती है जी हाँ भीक मांगने वाला शक्स QR कोड लेकर घूमता है अगर कोए कहता है की "भाई छुट्टा नही है" तो उसको स्कैन करने का ऑप्शन देता है। पूरा मामला बेतिया स्टेशन का है जहा पर गले मे ई वैलट का QR कोड लटकाया हुआ ये शक्स आज कल खूब सुर्ख़ियो मे है। इस शक्स का नाम राजू है और इसकी उम्र करीब 40 के आस पास है।

 


राजू पिछेले 30 सालों से भीक मांगने का काम कर रहा है। भीक से जो पैसे मिलते है उसी से वो अपना पेट पालता है हालांकि वक़्त बदला और काम करने के तौर तरीके भी ऐसे मे पेमेंट करने का तारीखा भी बदल चुका है इसी कड़ी मे राजू भी अपने आप को डिजिटल करने की थान ली जरसल डिजिटल पेमेंट होजने की वजह से कई लोग राजू को यह कहकर ताल देते थे की पैसे नहीं है ! राजू की दिन की कमाई पर इसका असर होने लगा जिसके बाद उस ने सोचा वो भी अब phone pe और google pay , यह फिर paytm पर ही भीक लेगा हालांकि ऐसे नहीं है की राजू के लिए यह सब आसान रहा हो, बैंक मे अकाउंट खुलवाने मे दिक्कत आई आधार कार्ड तो था लेकिन पैन कार्ड बनवाना पड़ा फिर उसका अकाउंट खुला फ़्हिर उसने e-wallet का इस्तेमाल कर भीक मांगने का काम शुरू कर दिया अब कोई भी अगर उसे यह बहाना मारता है तो "पैसे नही है" तो वो सीधा QR कोड स्कैन करने के लिए कहदेता है।

 वैसे राजू भीख मांगने के अंदाज़ से सुर्ख़ियो मे रेहता है बल्कि जिस तरह से खुद को pm मोदी का भक्त बताता है उसे लेकर भी उसकी खूब बातें होती है और खुद अपने आप को लालू यादव का बेटा बताते हैं, यही वजह है की वो किसी न किसी वजह खुद को सुर्ख़ियो मे रेख़ता है।

  राजू की कहानी सुनकर हमे यह सीख मिलती है की यह दौर सब डिजिटल होरहा और इसके साथ हम सबको डिजिटल होना अनिवार्य है और आगे चलकर लेनदेन भी सभी प्रकार मे डिजिटल क्याश लेस होजाएगा।

राजू की कहानी सुनकर लोग कहने लगे है की मोदी सरकार मे भीकरी भी डिजिटल होते जराहे है। आपको राजू की भीख मांगने का तरीका कैसे लगा ज़रूर कमेंट करें और इस आर्टिकल को शेर करें ताकि राजू की कहानी सब पढ़ सके।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5g ka naya tension | 5g का नया टेंशन |

बच पन का प्यार फेम सहदेव मुसीबत मे !