kaccha badam wale asli chacha ki kahani
सोशियल मीडिया के दौर मे आए दिन कुछ न कुछ वाइरल होता ही रेहता है। कभी पुष्पा फिल्म के गाने और डाइलाग्स रील्स बहुत ज्यादा वाइरल होरहे है और इनके मेमेस और रील्स भी बन रहे है, कोई अल्लु अर्जुन की कॉपी करके कोई रील्स बनारहा है तो कोई श्रीवल्ली गाने पर और इसी बीच नया सॉन्ग भी तेज़ी से वायरल होरहा है। जिसके लीरिक्स है "कच्चा बदाम" इस सॉन्ग की लोकप्रियता ऐसी है की हर कोयी इस गाने पर रील्स बना रहा है और कई लोगों को इस गाने के सही लीरिक्स तक मालूम नही है, यहा तक की इस गाने को किसने गाया है वो तक कोई नही जानता लेकिन "कच्चा बदाम" हर किसी की ज़ुबान पर है तो चलिये बताते है इस गाने के बनने के और इससे बनाने वाले की कहानी इस आर्टिक्ल मे।
ग्लोमौर्स की दुनिया मे डांस हो या कोयी सॉन्ग जैसे की "कच्चा बदाम" जैसे instagram पर छाया हुआ है लेकिन क्या आप जानते है की "कच्चा बदाम" को कोई मशहूर सिंगर ने नही बल्कि एक सड़क पर मूँगफली बेचने वाले का हुनर है जी हाँ सुनकर भले ही आपको यकीन न हो लेकिन यही सच है। इस गाने को आवाज़ देने वाले का नाम है भूबन बड़ाइकर जो पश्चिम बंगाल से तालुक रखते है, भूबन अपने आस पास के इलाखों मे मूंगफली बेचते हैं। मूँगफली बेचकर हर दिन 250 से 300 रुपे कमाने वाले भूबन बंगाली के अलावा और कोई भाषा नहीं जानते, हर दिन नंगे पैर अपने घर से निकल कर साइकल पर सवार होकर भूबन मिलो दूर तक चलते है और लोगो को मूँगफली बेचते हैं। वो बात चीत पे बताते हैं की लोगो को मूँगफली बेचने के लिए उन्होने 10 साल पहले इस गाने को खुद बनाया था, मूँगफली को बंगाली की भाषा मे कच्चा बदाम कहते हैं यह गाना बंगाल की जन जाती बाउल के लोगो के गीत के धुन पर आधारित है। भूबन एक कच्चे मकान मे रहते हैं लेकिन इस गाने ने उनकी लोकप्रियता को इलाखे मे ही नहीं बल्कि पूरे देश भर मे बड़ा दिया है। यही नहीं पश्चिम बंगाल के चुनावो मे अलग अलग पार्टियो ने उन्हे प्रचार तक के लिए बुलाती है, भूबन की परिवार मे उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को मिलाकर कुल पाँच सदस्य हैं ।
खास बात यह हैं की भूबन पाएल, मोबाइल, और घर की छोटी मोटी टूटी छीजो के बदले मे
मूँगफली बेचते हैं वो हर रोज़ 3 से 4 किलो मूँगफली बेचते हैं लेकिन अब उनका गाना वायरल
होने के बाद उनकी बिक्री मे भी कुछ थोड़ी बड़ गयी है, भूबन की
आवाज़ का दीवाना आज हर कोई है और देश भर दुनिया भर के लोग रील्स बना रहे हैं लेकिन
उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, भूबन ने बाछ चीत मे बताया
की लोगो को मेरे गाने के बारे मे पता चले और सरकार मेरे और मेरे परिवार वालों को
स्थायी व्यवस्था करा दें मै उन्हे अच्छा खाना खिलना चाहता हूँ और उनके लिए सुंदर
कपड़ो की व्यवस्था करना चाहता हूँ। भूबन का मूंगफली बेचने का तरिखा लोगो को काफी पसंद
आया है और उनका यह अंदाज़ सोशियल मीडिया उजेर्स का दिल जीतरहा है, तो पूरे देश भर मे मशहूर होगया है उम्मीद है की भूबन के गाने के कारण
रील्स पर लाखो करोड़ो वीव्स पाने वाले लोग आगे आकार उनकी मदद भी करें। सोश्ल मीडिया
पर "कच्चा बदाम" गाने पर हर रोज़ रील्स विरल होरहे हैं क्यू की यह न तो
गाना किसी स्टार्स पर फिल्माया गया है न कोई कोरियोग्राफी की हैं लिहाजा हर कोई
अपने अपने अंदाज़ मे डांस कर के विडियो शेर कर रहे हैं। इनके बारे मे पढ़कर आपको
खुशी हुवी हो तो आगे भी इस आर्टिक्ल को
शेर करें ताकी ये न कोई फिल्म स्टार है न कोए सिंगर अपनी कला से मशहूर हुए
भूबन को सारी दुनिया जाने...
टिप्पणियाँ