दान वीर एलोन मस्क | daan veer elon musk
दान वीर एलोन मस्क |
एलोन मस्क किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी इलैक्ट्रिक वाहनो और स्पेस प्रोग्राम्म्स के बदौलत मस्क ने दुनिया भर मे अपनी अलग पहचान बनाई है, इतना ही नहीं एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शक्स भी है। बेशुमार दौलत के मालिक एलोन मस्क अपनी खास वजह से चर्चा मे है। एलोन मस्क ने समाज के लिए एक ऐसा काम किया है जो दुनिया भर के लोगों को एक बड़ा संदेश देगा दरअसल मस्क ने अपने खजाने से खरीब 6 बिल्यन डॉलर दान मे दे दिया है।
सुन ने मे आया है की एलोन मस्क ने अपनी इलैक्ट्रिक कंपनी टेसला के खरीब 5 मिल्यन शेर एक अग्न्यात ट्रस्ट को दान मे दे दिया है, ये दान पिछले 19 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच दे दिया है। बताया जा रहा है की दान दिये जाने का वक़्त इन शेरो की कुल वैल्यू करीब 5.7 बिल्यन डालर थी, इस्स बात का खुलासा सेक्यूरिटीस अँड एक्स्चेंज कोम्मिसीओन फिलिंग के दौरान हुआ है। टेस्ला ने इस चारिटी को गुप्त रखा है और ट्रस्ट के नाम का खुलासा भी नहीं किया है हालांकि माना जराहा है इस्स दान के पीछे की कहानी कुछ और है दरअसल इस दान की कहानी शुरू होती है एक ट्वीट से, इस चारिटी की करीब एक महीने पहले एक आर्टिक्ल छपी थी जिसमे उन फूड्स ऑर्गनाइज़ेशन के डाइरेक्टर के हवाले से कहा गया था की अगर एलोन मस्क अपनी 2 फीसदी दौलत दान कर दे तो दुनिया भर की भूक की समस्या को खत्म किया जा सकता है इसी ट्वीट पर एलोन मस्क ने रिप्लाइ करते हुए लिखा था की अगर डबल्यूएसपी अगर ये बतादे 6 बिल्यन डालर से भूक की समस्या को कैसे खत्म किया जासकता है तो मै तुरंत टेस्ला के स्टॉक बेचदूंगा बताया जा रहा है की एलोन मस्क की इसी रिप्लाइ के बाद उन्होने शायद चारिटी करने का फैसला किया होगा, गौर तलब है की एलोन मस्क पहले से भी फ़ाउंडेशन चलते हैं जो पिछले कई सालों से समाज सेवा कर रहे है मस्क पहले भी कार्बोन रेमोवल के लिए 100 मिल्यन डालर और कोविड़-19 के रिसर्च के लिए 5 मिल्यन डालर दान मे दे चुके है।
आपको बता दें की एलोन मस्क दुनिया के सबसे बड़े शख्स है, मस्क की कुल संपत्ति के मामले मे एलोन मस्क ने amazon के फ़ौण्डर जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है । इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको जानकरी मिली है तो इस आर्टिक्ल को आगे भी शेर करें। धन्यवाद ।
टिप्पणियाँ