दान वीर एलोन मस्क | daan veer elon musk
दान वीर एलोन मस्क | एलोन मस्क किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी इलैक्ट्रिक वाहनो और स्पेस प्रोग्राम्म्स के बदौलत मस्क ने दुनिया भर मे अपनी अलग पहचान बनाई है, इतना ही नहीं एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शक्स भी है। बेशुमार दौलत के मालिक एलोन मस्क अपनी खास वजह से चर्चा मे है। एलोन मस्क ने समाज के लिए एक ऐसा काम किया है जो दुनिया भर के लोगों को एक बड़ा संदेश देगा दरअसल मस्क ने अपने खजाने से खरीब 6 बिल्यन डॉलर दान मे दे दिया है। सुन ने मे आया है की एलोन मस्क ने अपनी इलैक्ट्रिक कंपनी टेसला के खरीब 5 मिल्यन शेर एक अग्न्यात ट्रस्ट को दान मे दे दिया है, ये दान पिछले 19 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच दे दिया है। बताया जा रहा है की दान दिये जाने का वक़्त इन शेरो की कुल वैल्यू करीब 5.7 बिल्यन डालर थी, इस्स बात का खुलासा सेक्यूरिटीस अँड एक्स्चेंज कोम्मिसीओन फिलिंग के दौरान हुआ है। टेस्ला ने इस चारिटी को गुप्त रखा है और ट्रस्ट के नाम का खुलासा भी नहीं किया है हालांकि माना जराहा है इस्स दान के पीछे की कहानी कुछ और है दरअसल इस दान की कहानी शुरू होती है एक ट्वीट से, इस चारिटी की करीब एक महीने पहल...