Allu Arjun ki Pushpa toh dhul chata di hai prabhas ko!
अल्लु अर्जुन की पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुवी है। इस ने न सिर्फ भारत मे बल्कि विदेशो मे भी खूब नाम कमाया है। सुकुमार की डाइरैक्शन मे बनी इस फिल्म के हिन्दी वर्शन मे बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचा रखा है। हिन्दी तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड मे भी रिलीस की गयी, नतीजा यह रहा की इस ने कमाई के मामले मे प्रभास और एसएस राजमऔली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ कर नया रेकॉर्ड बनाया है। दरअसल फिल्म की कहानी के साथ साथ एक्टिंग डियालोगस और इस के गाने सोंग्स सब कुछ हिट है।
साउथ इंडस्ट्री
की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट मे इसने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। और यही
वजह है की इसने छ्टे हफ्ते मे बाहुबली का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म मे अपने छटे हफ्ते
मे 6 करोड़ रुपे कमाए हैं जबकि प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने छ्टे हफ्ते मे बॉक्स ऑफिस
पर 5.38 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ साथ साफ होगया है की बाहुबली 2 को भी पुष्पा
ने मात दे दी है। बता दे की पुष्पा का क्रेज़ लोगों पर इस कदर छड़ा हुआ है की फिल्म के
गानो पर आय दिन रील्स बनाए जारहे है। समानथा की गाने पर और राश्मिका मंदना का सामी
सामी सॉन्ग पर या फिर अल्लु अर्जुन का गाना श्रीवल्ली, क्रीककेट्स
से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक सभी इस गानो पर रील्स बनाते हुए दिख रहे है। अल्लु अर्जुन
की यह फिल्म जबसे रिलीस हुवी है तभी से बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
इस फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। साल 2021 मे सबसे ज्यादा कमाई करने
का खिताब भी इस फिल्म के नाम हुवी है जिसने बॉलीवुड और हॉलीवुड के फिल्मों को भी धूल छटा दी है। फिल्म की
सबसे बड़ी खासियत यह है की यह फिल्म थेयट्रेस मे तो कमाल कर ही रही है और इसी तरह ott
प्लात्फ़ोर्म्स amazon prime videos पर रिलीस किया जा चुका है। थेयट्रेस के साथ साथ ott प्लात्फ़ोर्म्स पर भी फिल्म का जलवा बरखरार है।
वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 350
करोड़ के आकडे को पार करने वाली है। बता दे की इस फिल्म मे अल्लु अर्जुन के साथ राश्मिका
मंदना दिखाई दे है जिनहोने अपनी सादगी हर किसी का दिल जीतलीया है।इस फिल्म मे जरिये
अल्लु अर्जुन और राश्मिका की जोड़ी दर्शको को देखने को मिली जिस से काफी पसंद भी किया
गया। फिल्म का पहला पार्ट दर्शको को इतना पसंद आया की दर्शको को अब इस की दूसरा पार्ट का इंतज़ार कर रहे है। यह क्रेज़ लोगो पर साफ
तौर देखा जा रहा है और आपकी जानकार हैरानी होगी की इतना क्रेज़ तो लोगो मे kgf 2 को
देखने का है वैसा ही पुष्पा फिल्म का भी होरहा है खबरों की माने तो पुष्पा-2 शैड्यूल
अप्रैल 2022 से शुरू होसक्ति है। फिल्म के दूसरे पार्ट मे अल्लु अर्जुन और फहद फ़सील
के बीच जबर्दस्त भेड़ें देखने को मिलेगी। आपको इस खबर पर क्या कहना है कमेंट करके ज़रूर
बताए।
टिप्पणियाँ