Allu Arjun ki Pushpa toh dhul chata di hai prabhas ko!
अल्लु अर्जुन की पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुवी है। इस ने न सिर्फ भारत मे बल्कि विदेशो मे भी खूब नाम कमाया है। सुकुमार की डाइरैक्शन मे बनी इस फिल्म के हिन्दी वर्शन मे बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचा रखा है। हिन्दी तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड मे भी रिलीस की गयी , नतीजा यह रहा की इस ने कमाई के मामले मे प्रभास और एसएस राजमऔली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ कर नया रेकॉर्ड बनाया है। दरअसल फिल्म की कहानी के साथ साथ एक्टिंग डियालोगस और इस के गाने सोंग्स सब कुछ हिट है। साउथ इंडस्ट्री की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट मे इसने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। और यही वजह है की इसने छ्टे हफ्ते मे बाहुबली का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म मे अपने छटे हफ्ते मे 6 करोड़ रुपे कमाए हैं जबकि प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने छ्टे हफ्ते मे बॉक्स ऑफिस पर 5.38 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ साथ साफ होगया है की बाहुबली 2 को भी पुष्पा ने मात दे दी है। बता दे की पुष्पा का क्रेज़ लोगों पर इस कदर छड़ा हुआ है की फिल्म के गान...