नया साल | Naya Saal | New Year Poetry In Hindi |
नया साल नया साल आया था नया साल आया है नया साल आता रहेगा | खुशीयों के लिए नए साल के इंतज़ार मे है कुछ बन्ने के लिए नए साल के इंतज़ार मे है कुछ पाने के लिए नए साल के इंतज़ार मे है | नया साल तो आएगा ही नया तजरूबा भी देके जाएगा | नया साल बदलकर आया है क्या आपने भी अपने आप मे बदलाव लाये है ? या नए साल मे पुरानी आदतों के साथ जाने का इरादा करलिया है | नया साल मे सिर्फ कलेंडर बदलाना नही है अपने आप को बदलो नया साल आने के इंतज़ार मे ना रहो | बहुत साल आए हैं बहुत साल बीतें है लेकिन आप अगर अच्छी आदतों से बदलाव लाएँ है तो आपको नए साल की बहुत बहुत शुभकमनाए ||